CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
कर्मचारी का स्‍वास्‍थ्‍य और कुशलक्षेम

कर्मचारी का स्‍वास्‍थ्‍य और कुशलक्षेम

कॉनकॉर में इस बात पर ध्‍यान दिया जाता है कि कार्यस्‍थल पर अच्‍छा वातावरण हो जिससे कर्मचारी स्‍वस्‍थ रहे। औद्योगिक दुर्घटनाएं न्‍यूनतम हैं। कर्मचारी को सुरक्षित और साफ सुथरा माहौल देने पर भी बल दिया जाता है ताकि वह स्‍वस्‍थ रहे।

कॉनकॉर में कार्य आधारित जीवन पद्धति की गुणवत्‍ता भी बरकरार रखी जाती है। अभी तक ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है जब कर्मचारियों में आक्रोश या व्‍यवसाय जनित रोग के लक्षण मिले हों। कॉनकॉर में दुर्घटनाएं अत्‍यंत कम हुई हैं। कॉनकॉर के कार्यालयों और टर्मिनलों पर हर तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निवारक उपाय किए गए हैं। सुरक्षा उपकरण जरूरत और बद्धतरीके से कर्मचारियों को मुहैया कराए जाते हैं। आग बुझाने के यंत्र, फायर हाईड्रेंटस, धुआं खोजी मशीनें आदि कॉनकॉर के कार्यालयों और टर्मिनलों पर पर्याप्‍त मात्रा में लगे है जो किसी भी स्‍थिति में आग को नियंत्रित कर सकते हैं।

कॉनकॉर द्वारा कर्मचारियों के स्‍वस्‍थ और खेलकूद पर पर्याप्‍त ध्‍यान दिया जाता है और क्रिकेट मैच जैसे खेलों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। कार्यालयी समय के बाद, कर्मचारियों में नवऊर्जा का संचार करने हेतु बहुत सी खेल सुविधाएं कार्यालय परिसर में ही प्रदान की गई हैं।

कॉनकॉर ‘एयरटेल हॉफ मैराथन’ और ग्रेट दिल्‍ली रन जैसी प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से भाग लेता है जिसमें भाग लेने के लिए कर्मचारियों को अपना स्‍वास्‍थ्‍य स्‍तर ऊंचा उठाने के लिए इनमें भाग लेने हेतु प्रोत्‍साहित किया जाता है।

कर्मचारी के स्‍वास्‍थ्‍य और राष्‍ट्रीय हित में योगदान जैसे दोहरे उद्देश्‍यों की पूर्ति के लिए कॉनकॉर की ‘छोटा परिवार’ प्रोत्‍साहन नीति भी है।

तुगलकाबाद और दादरी जैसे स्‍थानों पर कॉनकॉर के अपने मनोरंजन कल्‍ब हैं जहां टेबल टैनिस, कैरम जैसी इंडोर गेम और पुस्‍तकालय तथा टेलीविजन सुविधा उपलब्‍ध है।

कंपनी की मेडिकल पॉलिसी को कर्मचारियों के कल्‍याण हेतु एक बैंचमार्क माना जाता है। कंपनी की मेडिकल पॉलिसी विस्‍तार से बनाई गई है। इस पॉलिसी में कर्मचारी के अस्‍पताल का तथा विशेष रोगों का, जिनका ईलाज लंबा चलता है, पूरे खर्च की प्रतिपूर्ती कंपनी करती है बशर्ते यह खर्च कुछ प्रसिद्ध अस्‍पतालों की चिकित्‍सा दरों के समतुल्‍य हो। कर्मचारियों और उनके आश्रितों को मुफ्त चिकित्‍सा सुविधाएं भी कंपनी के निर्धारित मानकों के अनुरूप दी जाती हैं।

निर्धारित उम्र से अधिक के सभी कर्मचारियों को तनाव से मुक्‍ति हेतु अनिवार्यत: मेडिकल चेक कराया जाना होता है।

कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक दृष्‍टि से स्‍वस्‍थ रखने के लिए मेडिकल कैंपों और तंबाकू का उपभोग छुडवाने वाले जैसे कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जाता है।

कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्‍तर को अच्‍छा बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योगा और ध्‍यान के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। कॉनकॉर ने अपने समस्‍त भारत में फैले विभिन्‍न कार्यालयों और टर्मिनलों पर अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रत्‍येक वर्ष 21 जून को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राणायाम, ध्‍यान और योगा का प्रदर्शन पेशेवर योगाचार्य द्वारा योग की उपयोगिता के बारे में करवाया जाता है।

इसके अतिरिक्‍त, महिलाओं की सुरक्षा के प्रसार की दिशा में महिलाओं हेतु सेल्‍फ डिफेंस कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।

कॉनकॉर महिला कल्‍याण संगठन (सीडब्‍ल्‍युडब्‍ल्‍युओ) कॉनकॉर की महिला कर्मचारियों तथा महिला सदस्‍यों और उनके बच्‍चों के लिए खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देती है जिसमें खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसके अतिरिक्‍त, महिला कर्मचारियों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य जागरूक कार्यक्रम का आयोजन नियमित अंतराल पर किया जाता है।