रीफर सेवाएं
रीफर या प्रशीतित कंटेनर उस कार्गो के आवागमन की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए सही तापमान नियंत्रित वातावरण आवश्यक है। रीफर सेवाएं चलाने के लिए संचालन टर्मिनलों पर स्तरीय आधारभूत विकास की आवश्यकता है और कॉनकॉर ने अपने टर्मिनलों जैसे आईसीडी, दादरी और आईसीडी, कानपुर में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
इन रीफर कंटेनरों को टर्मिनलों से फैक्ट्रियों को स्टफिंग हेतु विशेष ट्रेलरों पर चलाया जाता है जिनमें ‘क्लिप ऑन’ जेनेरेटर को रीफर यूनिटों से पावर सप्लाई हेतु जोड़ा जा सकता है। आईसीडी में लौटने पर उनको नामित स्थानों पर तह में लगाया जाता है जहां इन कंटेनरों को निर्बाध रूप से पावर सप्लाई हेतु प्लग करने तथा तापमान मोनिटर करने की विशेष सुविधा दी गई है।
इन रीफर कंटेनरों को आईसीडी, दादरी और मुंबई स्थित जेएनपीटी, एनएसआईसीटी/जीटीआईएल पत्तनों के बीच तीव्र गति वाले बीएलसीए वैगनों पर चलाया जाता है। जब ये यूनिटें चलायमान होती है तब इनको विशेषत: डिजायन किए गए ‘पावर पैक’ के द्वारा पावर सप्लाई की जाती है जोकि संशोधित 40’ कंटेनरों में फिट किए गए हैं और ट्रेनों पर लदे होते हैं। प्रत्येक ‘पावर पैक’ 22 एफईयू को पावर सप्लाई दे सकता है और कॉनकॉर अभी रीफर कंटेनरों की पूरे रेकों वाली ट्रेनें परिचालित कर रहा है।
कॉनकॉर आईसीडी, दादरी और कानपुर से तुर्भे स्थित डोमेस्टिक टर्मिनल को डोमेस्टिक रीफर कंटेनरों को भी चलाता है। पर्याप्त व्यावसायिक स्तर की मात्रा मिलने के आधार पर कॉनकॉर की योजना इन सेवाओं को अन्य टर्मिनलों पर भी देने की है।