CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
कंटेनर की विशिष्‍टताएं

कंटेनर की विशिष्‍टताएं

कंटेनरीकृत कार्गो के परिवहन व्‍यवसाय में प्रयोग आने वाले विभिन्‍न प्रकार के कंटेनरों की चित्रों एवं विशिष्‍टताएं सहित, सूची सहित निम्‍नलिखित हैं। नीचे दी गई सूची में कंटेनरों के बड़े आकार दिए गए वो मात्र एक गाइड स्‍वरूप है। विभिन्‍न निर्माताओं द्वारा बनाए गए कंटेनरों के आकार में अंतर होता है।

परंपरागत शुष्‍क कार्गो कंटेनर

20/40 फुट पारंपरिक एंड ओपन कंटेनर : इन्‍हें प्राय: आइएसओ मानकों के अनुरूप बनाया जाता है और इन्‍हें पारंपरिक शुष्‍क कार्गो को ढ़ोने में प्रयोग करते हैं। आंतरिक ढुलाई के लिए कॉनकॉर ने 20 फुट के लगभग 1200 कंटनरों के बेड़े को देश में आंतरिक आवागमन में लगा रखा है। ये कंटेनर या तो कॉनकॉर के अपने या फिर इन्‍हें कॉनकॉर ने लीज पर लिया हुआ है।

20/40 फुट हाई क्‍यूब कंटेनर : अपनी अतिरिक्‍त ऊंचाई और आकार के कारण ये कंटेनर मात्रात्‍मक क्षमता से अधिक लाभ देते हैं। हल्‍के किंतु बड़े आकार के कार्गो ढुलाई में ये कंटेनर विशेषत: उपयोगी हैं।

20 फुट ‘साइड एक्‍सेस’ कंटेनर : इन कंटेनरों को विशेषत: देश के अंदर आवागमन हेतु प्रयोग किया जाता है। इनसे यह लाभ है कि इनके दरवाजे साइडों में होते हैं और इससे उन स्‍थानों पर प्रयोग में आसानी होती है जहां चेसिस स्‍टफिंग परिचालन को प्रयोग में लाया जाता है। कॉनकॉर के पास वर्तमान में अपने बेड़े में लगभग 3300 ऐसे डोमेस्‍टिक साइड एक्‍सेस वाले कंटेनर हैं।

22 फुट/हाई क्‍यूब डोमेस्‍टिक कंटेनर : इन कंटेनरों को भी कॉनकॉर द्वारा विशेष रूप से शुरू किया गया है। अधितर मात्रात्‍मक क्षमता या कंटेनर लंबाई की आवश्‍यकता वाले कार्गो की ढुलाई हेतु इन कंटेनरों का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में कॉनकॉर के अपने बेड़े में 22 फुट वाले ऐसे अपने स्‍वामित्‍व वाले लगभग 2000 कंटेनर हैं।

विशिष्‍ट कंटेनर

20 फुट/40 फुट/40 फुट हाईक्‍यूब रेफ्रिजरेटिड कंटेनर : इन कंटेनरों को रेफ्रिजरेटिड/पेरिशेबल कार्गो के आवागमन हेतु प्रयोग किया जा सकता है। इन कंटेनरों में कार्गो ढ़ोने के लिए विशेष सुविधाएं जैसेकि प्‍लग प्‍वाईंट की उपलब्‍धता, ट्रेलर आवागमन हेतु पोर्टेबल क्‍लिप ऑन जेनेरेटर्स, ट्रेन परिचालन हेतु पावर पैक आदि की आवश्‍यकता होती है। इसलिए, ऐसे परिचालन की योजना बनाने से पूर्व ही यह सुनिश्‍चित कर लेना चाहिए कि संचालन टर्मिनलों पर ऐसी सुविधाएं उपलब्‍ध हों।

20 फुट/40 फुट/कॉलेप्‍सिबल फ्लैट रेक और प्‍लेटफार्म कंटेनर्स : इस तरह के कंटेनर विशेषत: डाइमेंशनल कार्गो या पूरी तरह पैक मशीनों, उपकरणों आदि के ढ़ोने के लिए उपयोगी हैं। चूंकि कंटेनरों का आवागमन अधिकांश रूप से कॉनकॉर के नेटवर्क पर रेल मार्ग से होता है, इसलिए इस तरह के डाईमेंशनल कार्गो की ढुलाई के लिए विशेष अनुमति अवश्‍य ली जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्‍चित किया जा सके कि भारतीय रेल नेटवर्क पर मानक चालन डाइमेंशन का उल्‍लंघन न हो।

20 फुट/40 फुट ओपन टॉप कंटेनर्स : इन कंटेनरों का उपयोग अधिकांशत: उस कार्गो के लिए किया जाता है जिसे क्रेनों के द्वारा संचालन की आवश्‍यकता होती है तथा जो कंटेनरों के आगे के दरवाजों से आसानी से नहीं लादे जा सके। ओपन टॉप कंटेनर कुछ निश्‍चित प्रकार के डाइमेंशनल कार्गो की ढुलाई के लिए भी प्रयोग किया जा सकते हैं। इन कंटेनरों को आंतरिक सेवा में भी शुरू किया गया और जहां कहीं भी ऐसा कार्गो मिलता है, मांग के आधार पर इनकी आपूर्ति की जा सकती है। कॉनकॉर के पास अपने बेड़े में अभी ऐसे लगभग 100 डोमेस्‍टिक ओपन टॉप कंटेनर हैं।

20 फुट टैंक कंटेनर : विभिन्‍न प्रकार के तरल कार्गो के आवागमन हेतु ये कंटेनर विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। इन कंटेनरों को भी आंतरिक सेवा में शुरू किया गया है और यदि ऐसा कार्गो ढुलाई के लिए आता है तो मांग के आधार पर इन कंटेनरों की आपूर्ति की जा सकती है। कॉनकॉर के अपने बेड़े में अभी ऐसे लगभग 300 कंटेनर स्‍वयं के है।

बहुविध संभारतंत्र सेवा प्रदाता के रूप में कॉनकॉर निरंतर कंटेनर संचालन के परिचालन में प्रयोगों और लचीलेपन में सुधार करने की ओर अग्रसर है। हमने ‘पैलेट’ संचालन को सुविधाजनक बनाने हेतु ‘रोलिंग फ्लोर्स’ सहित और भार ढोने की क्षमता आदि को बढ़ाने के लिए ‘इनबिल्‍ट कॉलेपसिबल शेल्‍वज’ (स्‍वयं खुलने और बंद होने वाली अलमारियों की सुविधा सहित विशेष कंटेनर शुरू किए है, सहित विशेष कंटेनर शुरू किए हैं। पर्याप्‍त व्‍यावसायिक संभावनाओं के अध्‍यधीन हम किसी प्रकार के विशिष्‍ट कंटेनरों को डिजाइन करने की संभावनाओं का परीक्षण करने के लिए भी इच्‍छुक हैं। ग्राहकों को प्रोत्‍साहित किया जाता है कि वे अपनी विशिष्‍ट आवश्‍यकताओं सहित फील्‍ड स्‍टॉफ से संपर्क करें।