CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
बंधक भंडारगृह

बंधक भंडारगृह

बंधक भंडारगृह की अवधारणा को सबसे पहले व्‍हाईटफील्‍ड(बंगलौर) में आजमाया गया। आयातक कार्गो का भंडारण कर सकते हैं और आंशिक डिलीवरी लेकर सीमाशुल्‍क विभाग को देय शुल्‍क को आस्‍थगित कर सकते हैं तथा साथ-साथ उस आईएसओ कंटेनर को ले सकते हैं जिसमें कार्गो आयातित किया गया है।

बंधक भंडारगृह आयातक को दोहरा लाभ देता है। एक तरफ इस से शुल्‍क अदायगी को आस्‍थगित करने की अनुमति मिल जाती है और इसके साथ ही कार्गो को भंडारागार में अपेक्षाकृत सस्‍ती दरों पर भंडारण हेतु विकल्‍प की अनुमति मिल जाती है अन्‍यथा, एक आईएसओ कंटेनर को अपने पास रखना पड़ता है जिसके लिए आयातक को उपचित लीज किराए का भुगतान डॉलर में करना पड़ता है।

देश के सभी भागों में बंधक भंडारगृह की मांग बढ़ रही है। कॉनकॉर को यह सेवा देने में अद्वितीय अग्रता प्राप्‍त है। इसके भंडारागार उन स्‍थानों/आईसीडी के नजदीक स्‍थित हैं जहां आयात को पहली बार उतारा जाता है। इससे कार्गो की बांडिंग का बहुत किफायती विकल्‍प मिलता है क्‍योंकि एक नामित बांडेड भंडारागार में कार्गो के उतरने वाले स्‍थान से लाने में कोई वास्‍तविक अंतरण लागत नहीं है।इस उच्‍चस्‍तरीय लाभप्रद व्‍यवसाय को पकड़ने के लिए कॉनकॉर ने पहले से ही अपनी सुविधाओं यथा टोंडियारपेट(चैन्‍ने), सनतनगर(सिकंदराबाद), न्‍यू मुलुंड(मुंबई), तुगलकाबाद(नई दिल्‍ली), साबरमती(अहमदाबाद), ग्‍वालियर आदि में भंडारागारण सुविधाओं का परिचालन शुरू कर दिया है।

कॉनकॉर ने अपनी विद्यमान सुविधाओं में परिवर्तन करने या जहां कहीं आवश्‍यक है, ऐसे सभी व्‍यावसायिक केंद्रों पर नई सुविधाओं के निर्माण की योजना भी बनाई है।