राउंड ट्रिप के आधार पर ब्लॉक बुकिंग की सुविधा
- आई.सी.डी. दादरी से मुन्द्रा, विजाग और पीपावाव को राउंड ट्रिप आधार पर निर्धारित दिवस सेवा की सुविधा, शिपिंग लाइन/नौवहन समूहों/कंसोलिडेटर्स को दी जाएगी। इसी प्रकार की सेवाओं को चुनिंदा कॉनकॉर टर्मिनलों से इन गेटवे पत्तनों के लिए अनुरोध पर देने हेतु विचार किया जाएगा। अन्य पत्तनों यथा चैन्नई, कोलकत्ता और हल्दिया पत्तनों को यह सेवा देने हेतु भी विचार किया जा सकता है।
- राउंड ट्रिप आधार पर रेक की बुकिंग हेतु नौवाहक/नौवाहकों को मिलकर न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा। इसके लिए उन्हें संबंधित टर्मिनल के पास पंजीकरण कराना होगा और कॉनकॉर के मूल टर्मिनल के पास प्री-डिपोजिट का खाता खोलना होगा। ट्रेन के शुरू होने से पहले पी.डी.ए. में आवश्यक न्यूनतम राशि जमा कराई जा सकती है।
- लदे हुए और खाली कंटेनरों की बुकिंग हेतु संबंधित शिपिंग लाइनों से वसूली पब्लिक टैरिफ के अनुसार की जाएगी और सभी वसूली योग्य अधिभार भी जोडे जाएंगें। ‘एम्प्टी स्लॉटस’ हेतु कॉनकॉर उस स्ट्रीम पर लागू खाली कंटेनर माल भाडा दरों से वसूली करेगी।
- ट्रेन चलने का समय और सेवाओं की संख्या का निर्धारण शिपिंग लाइनों द्वारा किया जा सकता है जिससे कॉनकॉर सहमत होगा, यदि इसमें कोई गंभीर परिचालनात्मक बाधा न हो। किसी सेवा विशेष की समय-सारणी में बदलाव हेतु कभी-कभार के अनुरोध पर विचार किया जा सकता है बर्शते कि ऐसा अनुरोध आई.सी.डी से ट्रेन के चलने के निर्धारित समय से कम से कम एक दिन पहले प्राप्त हो जाए। ट्रेन को पहले आओ - पहले जाओ के आधार पर प्राप्त कंटेनरों के साथ चलाई जाएगी।
- वही रेक,जो पत्तन तक निर्यात माल ढोएगा, इसी नौवाहकों के लिए कंसोलिडेटर के लिए वापसी में आयातित कंटेनर ला सकेगा। पत्तन पर पत्तन टर्मिनल संचालक के साथ आवश्यक लदान हेतु गठजोड वही कंसोलिडेटर/शिपिंग लाईन द्वारा किया जाएगा।
- चूंकि शिपिंग लाइन दूसरी लाईनों के द्वारा दिए गए माल को अपनी ढुलाई भाडा बढाने हेतु स्वीकार करके एक कनसोलिडेटर का कार्य भी करती है। ताकि विशेष ट्रेन हेतु सभी स्लॉट भर जाएं, ऐसे में समेकित नौवाहक को ‘फारवार्डिंग नोट’ संलग्न करना होगा कि बुकिंग ब्लॉक ट्रेन स्कीम के अंतर्गत की गई है। तथापि, भरे हुए और खाली कंटेनरों के लिए आई.डबल्यू. बिल एक सामान्य प्रक्रिया के तहत बनाएअ जाएंगें जिसे शिपिंग लाइन के पी.डी.ए. लेखा में नाम किया जाएगा।
- कॉनकॉर को खाली स्लॉटस को भरने का अधिकार होगा यदि वैगन आई.सी.डी/पत्तन से खाली चल रहा है। तथापि, ऐसे मामलों में कॉनकॉर ‘एम्पटी स्लॉटस’ हेतु बर्शते नौवाहक/कंसोलिडेटर्स द्वारा कम से कम 45 भरे हुए टी.ई.यू. बुक किए गए हों। पत्तन पर ट्रेन को कंटेनरों की अनुपलबधता के कारण रोका नहीं जाएगा।
- राउंड ट्रिप पूरे होने पर आंकडों का मासिक मिलान करके पात्र छूट का भुगतान किया जाएगा। लदान बुकिंग के बदले वसूली गई कुल राशि पर छूट देय होगी बर्शते कि राउंड ट्रिप आधार पर कम से कम 90 लदे हुए टी.ई.यू. की बुकिंग की गई हो इस छूट को धन वापसी के रूप में पी.डी.ए. के माध्यम से अदा किया जाएगा।
ANNEXURE
TKD-MDPT-TKD | TKD-PPBR-TKD | TKD-VZP-TKD | |
---|---|---|---|
Minimum Payable amount | 1960000 | 2014000 | 2582000 |
Addl. Payment (one way) 81st Loaded teu onwards |
8300 | 8300 | 9100 |
Full Tariff 180L TEU | 2790000 | 2844000 | 3492000 |
Tariff after 2.5% rebate** | Rs 27.2 lakhs | Rs. 27.7 Lakhs | Rs. 34 lakhs |