एकीकृत माल भाडा टर्मिनल
व्यापार और संपूर्ण संभारतंत्र सेवाओं का विस्तार देने के उद्येशय के लिए समग्र रणनीति के हिस्से के रूप में कंपनी बड़े रेलवे माल शेड केन्द्रों के संचालन में जाने के विकल्प पर विचार कर रहा है.
इसका अर्थ एकीकृत माल ढुलाई टर्मिनलों के प्रबंधन से है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, कॉनकॉर लंबी अवधि की योजना में अपने कुछ टर्मिनलों पर डिस्ट्रिक पार्क्स/माल भाडा केन्द्रों /व्यापार विकास आदि केन्द्र स्थापित करेगा। ऐसी सेवाओं को प्रदान करने हेतु ध्यान केंद्रित होगा जिससे परिवहन संभारतंत्र के मुख्य व्यवसाय के साथ मूल्य वर्धित सेवाओं का आगे तथा पीछे एकीकरण पर जोर होगा जिसमें कंपनी पहले ही बढत बना चुकी है।