CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
कॉनकॉर में निगम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर)

कॉनकॉर में निगम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर)

कॉनकॉर प्रबंधन ने वरिष्‍ठ अधिकारियों को समाहित करके एक समिति को नामित किया है जो निगमित सामाजिक जिम्‍मेदारियों हेतु किए जाने वाले कार्यों (की पहचान) को चिन्‍हित कर उन्‍हें कार्यान्‍वित करती है। वृक्षारोपण जैसी सामुदायिक सेवाएं देने में कॉनकॉर में कार्यरत कर्मचारी स्‍वैच्‍छिक रूप से तैयार रहते हैं।

कॉनकॉर अपने आप में सामाजिक रूप में जिम्‍मेदार निगम है। इस निगम ने निगमित जिम्‍मेदारियों के निर्वहन में महत्‍वपूर्ण कार्य किए हैं। समुदाय की देखभाल करना इसका एक महत्‍वपूर्ण भाग है। सामाजिक-आर्थिक, शैक्षिक और स्‍वास्‍थ्‍य जैसे कार्यक्रमों में सहयोग देकर वंचित समुदाय को ऐसी सुविधाएं दिलाने में कॉनकॉर का प्रयास हमेशा सहयोगात्‍मक रहा है।

जम्‍मू एवं कश्‍मीर में भूकंप प्रभावितों की सहायता हेतु कॉनकॉर ने प्रधानमंत्री सहायता कोष और रेलमंत्री सहायता कोष में आर्थिक सहयोग दिया है।

कॉनकॉर ने दिल्‍ली के आसपास (लगभग 45 कि.मी.) अपने आईसीडी में लगे (जैसे दादरी, नोएडा, उत्तर प्रदेश) ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव लाने के लिए एक आंदोलन चलाया है। यह सामाजिक दायित्‍वों को पूरा करने की दिशा में एक कदम है, इसमें शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, ग्रामीण सड़कों को दूसरे मार्गों से जोड़ना तथा सामुदायिक विकास केंद्रों का निर्माण करना शामिल हैं।

आईसीडी, दादरी के समीप तिलपत्ता और पालीगांव में कॉनकॉर ने निम्‍न विकास कार्यों को पूर्ण किया है -

  • पालीगांव स्‍थित प्राथमिक स्‍कूल का विस्‍तारीकरण
  • पालीगांव में लगभग 3 कि.मी. तक सड़क का निर्माण
  • तिलपत्ता गांव में सामुदायिक केंद्र
  • पाली और तिलपत्ता दोनों गांव में दो छोटे पुलों का निर्माण
  • तिलपत्ता गांव में क्रिमेशन ग्राउंड
  • पालीगांव में तालाब का निर्माण
  • पालीगांव में मंदिर के आसपास के क्षेत्र का विकास