CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
निगमित लक्ष्य

कॉनकॉर प्रबंधन का मिशन और लक्ष्य संबधी कथन

मिशन संबंधी कथन

हमारा मिशन अपने व्यावसायिक सहयोगियों और शेयरधारकों के साथ मिलकर कॉनकॉर को एक उत्कृष्ट कंपनी बनाने का है। अपने व्यावसायिक सहयोगियों के सक्रिय सहयोग से तथा लाभप्रदता एवं वृद्धि सुनिश्चित करके अपने ग्राहकों को अनुक्रियाशील (responsive), लागत प्रभावी, दक्ष और विश्वसनीय संभारतंत्र साधन उपलब्ध कराकर हम अवश्य ही ऐसा कर पाएंगें। हम अपने ग्राहकों की पहली पसंद बने रहने के लिए प्रयासरत हैं। हम अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति दृढतापूवर्क प्रतिबद्ध हैं और हम पर जो विश्वास रखा गया है उस पर खरे उतरेंगें।

उद्देश्य
  • “ग्राहक और उसको महत्‍वपूर्ण मानते हुए उसके हितों को ध्‍यान में रखकर व्‍यवसाय में लाभ हेतु सकारात्‍मक परिणाम लाना ही हमारा उद्देश्‍य है।”
  • “हमारा यह प्रयास रहेगा कि संसाधनों का उपयोग अधिकतम फलदायी हो जिससे कि उत्तम क्वालिटी की सेवाएँ दे सके और हमारी पहचान श्रेष्‍ठ मानक स्‍थापित करने वाली कंपनी के रूप में हो।”
  • “नई सेवाऍं उपलब्‍ध कराने के लिए हम निरंतर नवीन अवसर खोजते रहेंगे। ग्राहकों की सुविधा और संतुष्‍टि ही हमारा ध्‍येय होगा। हम अपने व्‍यावसायिक प्रतिस्‍पर्धियों से सीख लेते हुए श्रेष्‍ठता हेतु प्रयास करते रहेंगे।”
  • “हम अपनी कंपनी के उद्देश्‍यों और मिशन के लिए उल्‍लेखनीय लक्ष्‍य निर्धारित करेंगे। हम अपनी कंपनी के व्‍यवसाय एवं परिचालन के सभी क्षेत्रों में श्रेष्‍ठता हासिल करने के लिए पेशेवर, दक्ष और एक समर्पित टीम की तरह काम करेंगे। हम अपने मानक, प्रतिस्‍पर्धियों की बजाए स्‍वयं स्‍थापित करेंगे।”
  • “व्‍यावसायिक नैतिकता के उच्‍चतम मानकों का हम पालन करेंगे तथा एक जिम्‍मेदार निगमित कंपनी के रूप में अपनी सामाजिक जिम्‍मेदारियों को निभाते हुए व्‍यावसायिक समुदाय के लिए सामाजिक मूल्‍यों में वृद्वि करेंगे।”
  • “हम अपने कार्यालयी कार्यो में पूर्ण सत्‍यनिष्‍ठा, र्इमानदारी, पारदर्शिता और निष्‍पक्षता बनाएं रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। हम अपनी निजी जिंदगी में भी नैतिकता के उच्‍च मानकों का पालन करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।”